Sunday 8 February 2015

Kidney Stone / Bladder Stone (पथरी के लिए रामबाण इलाज)

पथरी के लिए रामबाण इलाज
गुर्दे की पथरी और मूत्राशय की पथरी में रामबाण इलाज के लिए यह पोस्ट है। आप सभी बिना ऑपरेशन के इस बीमारी से छुटकारा पा सकते हो।

उपाय :
२५० ग्राम साफ़ कंकर रहित कुल्थी लेकर ३ लीटर शुद्ध पानी में रातभर भिगोकर रख दे। सुबह उठने के बाद कुल्थी के साथ ही उस पानी को धीमी आंच पर कम से कम ३-४ घंटे तक पकाये। जब १ लीटर पानी बच जायेगा तब उसे उतारकर और उसके बाद पाचन शक्ति के अनुसार ३० ग्राम लेकर उसके बाद ५० ग्राम देसी घी का उसमे थोडासा जीरा, सेंधा नमक, हल्दी, काली मिर्च का तड़का लगाए ऐसा करने से एक सूप आप के पास तैयार हो जायेगा।

दवाई लेने का समय : 
इस दवा को दिन में एक बार दोपहर में 1 बजे के आसपास भोजन के स्थान पर २०० ग्राम सूप पिजाये।  १ या २ हप्ते में आप की दोनों प्रकार की पथरी बिना चीरफाड़ के बहार निकल जाएगी।  यह एक आजमाया नुस्खा है जरूर करके देखे और अपना सुखी जीवन जिए।  (सूचना - जब तक पथरी बहार न निकले तब तक ये प्रयोग निरंतर करे। इससे आप को कोई नुकसान नहीं होगा।)

क्या खा सकते है ?
जिस व्यक्ति को पथरी की बीमारी है वो कुल्थी, खीरा, तरबूज़ के बिज, चावलयि का साग, मूली, आवला, बथुवा, जौ, अनानस, गोखरू, मूंगदाल लाभदायक है।

क्या ना खाए ?
पालक, टमाटर, बैगन (बिज़युक्त फल और सब्जिया), चावल, उड़द, सूखे मेवे, चाय, चॉकलेट, मांसाहार, मद्यपान बीमारी के लिए हानिकारक है।

आवश्यक सूचनाये :
१) दिन में कम से कम ८-१० लीटर पानी पीना है।
२) पेशाब को रोकना नहीं है।
३) बहुत देर तक एक ही जगह बैठना नहीं है
४) चुना न खाए  

No comments:

Post a Comment