Sunday 1 February 2015

बालों के रोग

बालों के रोग
1. चमेली के तेल को सिर में लगाने से सिर-दर्द ठीक हो जाता हैं।

2. चमेली के पत्ते, कनेर, चीता तथा करंज को पानी के साथ लेकर पीस लें, फिर इनकी लुगदी के वजन से 4 गुना मीठा तेल और तेल के वजन से 4 गुना पानी और बकरी का दूध लें, इन सबको मिलाकर पका लें। जब थोड़ा तेल ही बाकी रह जाये तब इसे उतारकर छान लें। इस तेल को रोजाना सिर पर लगाने से गंजेपन का रोग मिट जाता है।

No comments:

Post a Comment