Friday 6 February 2015

वात रोग

सभी प्रकार के वात रोग
अजमोद 10 ग्राम, वायबिडंग 10 ग्राम, पीपला की जड़ 10 ग्राम, सौफ 10 ग्राम, चित्रक 10 ग्राम, पीपल 10 ग्राम, काली मिर्च 10 ग्राम, विधारा 100 ग्राम, हरड़ 100 ग्राम, 100 ग्राम शुंठी इन सब का चूर्ण 6 ग्राम पुराने गुड के साथ गर्म पानी के साथ 3 समय लेना है सुबह, दोपहर और शाम को सेवन करने से सूजन, जोड़ो के दर्द, आमवात, पीठ और जांघ का दर्द और सभी प्रकार के वात रोग बैठ जाता है।

No comments:

Post a Comment